जमशेदपुर: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में एक ऑटो और पिकअप वैन के बीच टक्कर (Auto and Pickup Accident) हो गई। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए PRM मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर किया गया।
कैसे हुई घटना?
सांड्रा गांव निवासी सृष्टिधर सिंह (Srishti Dhar Singh) अपने पुत्र प्रतीक सरदार के साथ ऑटो में बहरागोड़ा डॉक्टर से इलाज कराने गए थे। लौटने के दौरान भाई -भाई होटल के समीप रांची से बंगाल जा रही पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पिता-पुत्र के साथ ऑटो चालक गोकुल बेरा भी घायल हो गया।