जहरीले सांप ने दंपत्ति को डसा, पति की हुई मौत

इलाज के दौरान पति बिरंची महतो की मौत हो गई, जबकि पत्नी अंजना की गंभीर हालत बनी हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: आदित्यपुर के पार्वतीपुर इलाके में जहरीले सांप ने एक दंपत्ति को डस (Venomous Snake Bites a Couple) लिया। बता दें कि दोनों सोई अवस्था में थे।

इलाज के दौरान पति की मौत

इलाज के दौरान पति बिरंची महतो की मौत (Death) हो गई। जबकि पत्नी अंजना की गंभीर हालत बनी हुई है। दोनों का इलाज MGM में चल रहा था।

पत्नी का हो रहा झाड़-फूंक

लेकिन पति की मौत के बाद परिजन महिला को झाड़-फूंक कराने के लिए ओझा के पास ले गए।

Share This Article