जमशेदपुर: जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले में मानगो और आजादनगर पुलिस ने दंगा (Riot) भड़काने में कांग्रेस नेता (Congress Leader) आफताब अहमद सिद्दीकी व उसके भाई शकील सिद्दीकी को गिरफ्तार (Ahmed Siddiqui and Shakeel Siddiqui Arrest) कर लिया है।
दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग मामलों में शनिवार देर रात उनके मानगो गुलाब बाग स्थित आवास से हुई है।
दोनों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को परिजनों व स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इससे सरकारी काम में बाधा (Obstructing Government Work) डालने का केस दर्ज होने की आशंका है।
वर्ष 2017 के मानगो दंगा में दोनों को साजिश रचने का आरोपी बनाकर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया था। इनके खिलाफ कई महीने से गिरफ्तारी का वारंट जारी था, लेकिन दोनों खुलेआम राजनीति में सक्रिय थे।
दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी की आशंका Facebook पर जताई थी
इधर, पूछताछ के बाद मानगो पुलिस ने आफताब अहमद सिद्दीकी व उसके भाई शकील सिद्दीकी को आजादनगर पुलिस ने जेल (Jail) भेज दिया।
मानगो दंगा मामला आजादनगर थाना में दंडाधिकारी (Magistrate) संजय कुमार के बयान पर 25 मई 2017 को 11 धाराओं के तहत दर्ज हुआ था।
इसमें जानलेवा हमला, मारपीट, सरकारी काम में बाधा व दंगा की साजिश समेत अन्य आरोप लगाए गए थे। चर्चा है कि दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी की आशंका Facebook पर जताई थी, जो पुलिस के पहुंचने से सच हो गया।