जमशेदपुर: कारोबारियों से रांची के होटवार जेल में बंद उपेंद्र सिंह हत्याकांड (Upendra Singh Murder Case) में दण्डित सोनू सिंह (Sonu Singh) के नाम पर रंगदारी (Extortion) मांगने के आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।
जेल में बंद कैदी के नाम पर वसूली
परसुडीह निवासी बंटी गुहा को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। इस मामले में सिदगोड़ा निवासी अमित चावला ने 5 जुलाई को सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
अमित ने पुलिस को बताया कि उनसे फोन पर सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है।
आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने बंटी को कोलकाता के गोल्फ ग्रीन (Golf Green) से गिरफ्तार किया है। बंटी पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज है।