जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग के अलावा दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है।
सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच में भुइयांडीह के ह्यूमपाइप स्थित इंदिरानगर के बंटी सरदार और पंकज कुमार साहनी के अलावा नाबालिग की संलिप्तता पाई।
उसके बाद पुलिस नेतीनों को धर-दबोचा। उन तीनों को विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 22 जुलाई को स्थानीय बाबूडीह बस्ती के रहनेवाले रवि चौहान नामक युवक से मोबाइल लूट लिया गया था।
इस घटना को लेकर रवि के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया था।