जमशेदपुर: मानगो पुलिस (Mango Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर पोस्ट ऑफिस रोड (Post Office Road) से आर्म्स के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गौड़ बस्ती में छापेमारी कर सूरज भुमिज को हथियार के साथ पकड़ा।
जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साथी रविंद्र शर्मा (Ravindra Sharma) को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने सूरज के पास से एक पिस्टल और रविंद्र के पास से एक मोबाइल बरामद किया है।
अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
आशंका जताई जा रही है कि सूरज आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था, लेकिन मानगो पुलिस ने पहले ही उसे दबोच लिया।
घटना के समय गश्ती दल में एसआई श्यामाकांत कुमार (SI Shyamakant Kumar) शामिल थे। पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद Arms Act के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।