Jamshedpur Crime News: शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा इलाके में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उलीडीह के सुभाष नगर लक्ष्मण नगर निवासी विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी और सुभाष कॉलोनी शांतिनगर निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा। साथ ही, उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।
जमीन कारोबारियों के लिए काम करता था गिरोह
पुलिस जांच में सामने आया कि ये दोनों युवक लंबे समय से जमीन कारोबारियों के लिए काम कर रहे थे। उनका मुख्य काम लोगों को धमकाना और विवादित जमीन पर कब्जा दिलवाना था।
29 मार्च की रात फायरिंग में थे शामिल
जांच के दौरान पता चला कि 29 मार्च की रात इन अपराधियों ने तुरियाबेड़ा में एक जमीन विवाद के चलते लवकुश कुशवाहा पर फायरिंग की थी। पहले वे कुख्यात अपराधी गणेश सिंह के गिरोह से जुड़े थे, लेकिन जब वहां से पर्याप्त पैसा नहीं मिलने लगा तो उन्होंने खुद का गिरोह बना लिया।
दोनों भेजे गए जेल
पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उनके अन्य आपराधिक कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।