Jamshedpur Vehicle Theft : लौह नगरी जमशेदपुर (Jamshedpur) के साकची पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित 5 सदस्यों को दबोच लिया है। पुलिस में 19 चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार (Arrest) आरोपियों में सरगना बर्मामाइंस राजीव भगत उर्फ आड़ू , राजन दास, टेल्को महानंद बस्ती निवासी रोनित दीप उर्फ पोलियो, विशाल दास और शंभू पासवान शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस को एक मास्टर चाबी (Master Key) भी मिली है जिसका वह वाहन चोरी में इस्तेमाल करते थे।
30 से 40 बाइक को चोरी करने के बाद बेच दिया गया
यह जानकारी रविवार को सिटी SP मुकेश कुमार लुनायत ने दी। बताया कि बीते दिनों साकची से एक Scooty की चोरी कर ली गई थी जिसे गाड़ाबासा के पास से बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से राजीव को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद Police ने अन्य लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया। अब तक 30 से 40 बाइक को चोरी करने के बाद बेच दिया गया है।