जमशेदपुर: मानगो पुलिस ने गौंड बस्ती चटाई कॉलोनी में छापेमारी कर शुभम कुमार सिंह और राकेश रजक को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गौंडबस्ती चटाई कॉलोनी में गुरुवार को छापेमारी की गई। वहां से शुभम कुमार सिंह और राकेश रजक को 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया है।
पूछताछ के दौरान शुभम कुमार सिंह और राकेश रजक ने बताया कि वे सीतारामडेरा निवासी मौसी के घर से ब्राउन शुगर लाकर, अपने क्षेत्र में पर पुडिया ढाई सौ रुपये के दर से बेचते हैं।
दोनों आरोपितों की सूचना के आधार पर पुलिस ने सीतारामडेरा निवासी मौसमी के घर छापेमारी की। वहां से ब्राउन शुगर के कुछ पुड़िया को बरामद किया गया है जो एक माचिस के डब्बे में छुपा कर रखा गया था।
मौके से मौसमी भाग निकली, जबकि पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में लिया है । मौसमी की बहन पुतली भी ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल में है ।
पुलिस के अनुसार मौसमी के भाई ने बताया है कि वे लोग आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर का खरीद कर ला कर बेचा करते है।
ब्राउन शुगर को स्थानीय युवक ले जाकर के सेवन करते हैं या अपने क्षेत्र में बेचते हैं। पुलिस तमाम सूचनाओं के आधार पर मौसमी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।