Mock Drill: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने और उपद्रवियों से निपटने के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आयोजन किया। इस अभ्यास में पुलिस ने विभिन्न परिस्थितियों में अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया।
लाठी पार्टी ने भीड़ से निपटने का किया अभ्यास
अभ्यास के दौरान पुलिस के एक विंग को आम जनता के रूप में और दूसरे को फोर्स के रूप में तैनात किया गया। मैदान में काल्पनिक उपद्रव शुरू होने पर पुलिस ने वाटर कैनन (Water Cannon) का इस्तेमाल कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
इसके बाद लाठी पार्टी ने भीड़ से निपटने का अभ्यास किया। पुलिसकर्मियों को भीड़ के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित स्थितियों की जानकारी भी दी गई। साथ ही, आंसू गैस के गोलों का प्रयोग कर स्थिति को संभालने का प्रदर्शन किया गया।
पुलिस की रणनीति और निर्देश
SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने बताया कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। पुलिसकर्मियों को भीड़ प्रबंधन के लिए ब्रीफ किया गया।
उनका कहना था कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। सभी DSP और थाना प्रभारियों को पहले ही इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
मॉक ड्रिल के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष (SP Kumar Shivashish) सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। यह अभ्यास पुलिस की तैयारियों को मजबूत करने और जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।