जमशेदपुर: कमलपुर थाना क्षेत्र के गोलकाटा गांव में पुलिस ने चल रहे महुआ शराब भट्ठी (Mahua Brewery) को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।
अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 60 किलो महुआ जावा (Mahua Java) को नष्ट कर दिया गया। पुलिस भट्ठी के संचालक को अभी तक पकड़ नहीं पाई। लेकिन गांव में पुलिस के आने से बाकी के कारोबारियों में डर बैठ गया है।