जमशेदपुर : Illicit liquor बनाने वालों पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन (Factory Opening) किया साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार (Arrest) किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोपोडेरा निवासी पिंटू प्रसाद, MGM थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा निवासी आकाश महतो और बारीडीह निवासी योगेंद्र यादव शामिल है।
हालांकि, मुख्य विक्रेता गोविंदा कैवर्ता और गौतम कैवर्ता फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने फैक्ट्री से कुल 5541 लीटर शराब (9512 बोतल) बरामद की है जिसका अनुमानित मूल्य करीब 50 लाख रुपए बताया जा रहा है।