जमशेदपुर के पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर फायरिंग के मामले में पुलिस को अमन सिंह की तलाश

घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अज्ञात आरोपी का पता चला जिसकी शिनाख्त अमन सिंह के रूप में हुई

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर फायरिंग के मामले (Firing case on Neeraj Dubey) में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि कई भागने में सफल रहे।

घटना की CCTV फुटेज खंगालने पर पुलिस को अज्ञात आरोपी का पता चला जिसकी शिनाख्त अमन सिंह (Aman Singh) के रूप में हुई। अब पुलिस को उसकी तलाश है।

क्या थी घटना?

घटना 19 मई की शाम की है। जब अपराधियों ने पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर फायरिंग (Firing on Neeraj Dubey) की थी। इस मामले में तीन अपराधी आशुतोष सिंह, सिकंदर कुमार प्रसाद और रोहित शर्मा को पुलिस ने धर दबोचा था।

GRP की टीम मंगलवार को बागबेड़ा गाढ़ाबासा गई थी, ताकि अमन की गिरफ्तारी वारंट की अर्जी अदालत में दे सके। अब पुलिस को अमन की तलाश है ताकि फायरिंग केस का निष्पादन हो सके।

Share This Article