जमशेदपुर से पुलिस ने 42 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किए, 4 गिरफ्तार

थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल स्थित शौचालय के पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: सिदगोड़ा पुलिस (Sidhgora Police) को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस ने रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 42 पुड़िया ब्राउन शुगर,(Brown sugar)  एक मोबाइल फोन और 2640 नकद बरामद किए हैं।

शौचालय के पास हो रही थी खरीद-बिक्री

थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल स्थित शौचालय के पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री (Brown Sugar Buying and Selling) किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर छापामारी की और चार युवक को गिरफ्तार किया।

आरोपियों का परिचय

गिरफ्तार युवकों में सिदगोड़ा विद्यापति नगर निवासी अमन कुमार, विजय लोहार, सिदगोड़ा बारीडीह बाजार का सूरज यादव और सिदगोड़ा AIWC स्कूल के पास का रहने वाला मनीष प्रसाद शामिल है। पुलिस ने चारो को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया है।

Share This Article