Jamshedpur Kidnapping: पूर्वी सिहंभूम (Jamshedpur ) पुलिस ने अपहरण (Abduction) के चार घंटे के अंदर अपहृत को सकुशल पुरुलिया से बरामद कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में Master Mind बाघमुंडी निवासी डॉक्टर उर्फ चमन खान, सुदीप राय, तपन रजक, करुणा रजक और विकास सिंह मुरा शामिल है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आठ मोबाइल, एक Ipad और घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है। SSP किशोर कौशल ने शुक्रवार को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार शाम को बिरसानगर जोन नंबर एक से निरंजन का अपहरण किया था। निरंजन की पत्नी ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही City SP Mukesh Kumar Lunayat के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और चार घंटे में ही अपहरणकर्ताओं को पुरुलिया के बाघमुंडी से गिरफ्तार कर लिया गया।