PM मोदी के जमशेदपुर आगमन की तैयारी मुकम्मल, चार दिनों तक स्कूल-कॉलेजों में अवकाश

उनके आगमन की तैयारी अब मुकम्मल हो चुकी है। एसपीजी की टीम सभा स्थल का मुआयना कर चुकी है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।

Digital News
2 Min Read

Preparations completed for PM Modi’s arrival: 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड आगमन हो रहा है। यह सियासी नजरिए से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी दिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखानी है और साथ ही प्रधानमंत्री जमशेदपुर के गोपाल मैदान में विशाल जनसभा करेंगे।

उनके आगमन की तैयारी अब मुकम्मल हो चुकी है। SPG की टीम सभा स्थल का मुआयना कर चुकी है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।

चार दिनों तक स्कूल-कॉलेजों में अवकाश

ऐसी जानकारी मिल रही है कि पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर के 27 शिक्षण संस्थानों व अन्य स्थलों पर जवानों को रखने का इंतजाम किया है। यही कारण है कि 13 सितंबर से 16 सितंबर तक उक्त संस्थानों में अवकाश दिया गया है।

इन स्कूल-कॉलेजों में रहेगा अवकाश, ठहरेंगे सुरक्षाकर्मी

दयानंद पब्लिक स्कूल
उत्कल समाज हाई स्कूल गोलमुरी
केवी टाटानगर
डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा
ग्रेजुएट कॉलेज
जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह
राजेंद्र विद्यालय
करीम सिटी कॉलेज
केरला समाजम गोलमुरी
साकची हाई स्कूल साकची
डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर
बिरसा मुंडा हाउन हॉल सिदगोड़ा
उत्कल समाज एसोसिएशन साकची
शारदामणी हाई स्कूल साकची
भारत सेवाश्रम संघ सोनारी
राम कृष्ण मिशन सिस्टर निवेदिता गर्ल्स स्कूल बर्मामाइंस
गुरुनानक हाई स्कूल मानगो
बिरसा मुंडा टाउन हॉल सिदगोड़ा
टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा
स्वर्ण मंडप सिदगोड़ा
राजस्थान भवन बिष्टुपुर
मिलानी हॉल बिष्टुपुर
आंध्रा भक्त मंदिर हॉल बिष्टुपुर
जुस्को स्कूल साउथ पार्क
को ऑपरेटिव कॉलेज मल्टीपरपस हॉल
को ऑपरेटिव लॉ कॉलेज
जुगसलाई नगर पर्षद।

Share This Article