Jamshedpur Priya Singh Arrest: सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी प्रिया सिंह (Priya Singh) उर्फ चटनी डॉन को सोनारी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि चटनी डॉन के खिलाफ 22 अप्रैल, 2022 को मारपीट, हत्या (Assault, Murder) के प्रयास और धमकी देने की प्राथमिकी सोनारी थाना में दर्ज कराई गई थी।
चटनी डॉन ने खुदकुशी का प्रयास किया था
बता दें कि 8 फरवरी, 2021 में पूछताछ के लिए हिरासत में रखने के कारण चटनी डॉन ने खुदकुशी (Suicide) का प्रयास किया था। जिसके बाद उसे MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसे उसकी मां घर ले गई थी।
चूड़ी से अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी का प्रयास
चटनी डान जब घाटशिला जेल में 20 जुलाई, 2021 को बंद थी तब उसने सुबह के 10 बजे चूड़ी से अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था।
तब उसने घाटशिला जेल अधीक्षक पर घाघीडीह जेल (Ghaghidih Jail) में शिफ्ट करने के लिए 45 हजार रुपये मांगने का आरोप भी लगाया था। इससे पहले भी सोनारी थाना में मारपीट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित को जेल भेजा गया था।