टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली चार ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, 5 दिसंबर तक…

साउथ में लाइन ब्लॉक के कारण नायडावोलू, गुडीबडा व भीमावरम स्टेशन के बीच कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक फेरा की टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली चार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल (Weekly Express Trains Canceled) करने कर दिया है।

इन ट्रेनों में संतरागाछी-जबलपुर 29 और 30 नवंबर, शालीमार-भुज 25 नवंबर से 5 दिसंबर, शालीमार-उदयपुर 25 नवंबर से 3 दिसंबर और संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

बदले रूट के अनुसार चलेगी यह ट्रेन

साउथ में लाइन ब्लॉक के कारण नायडावोलू, गुडीबडा व भीमावरम स्टेशन के बीच कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा।

दूसरी ओर लखनऊ मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (Tatanagar-Amritsar Jallianwala Bagh Express) को 29 नवंबर तक बदले मार्ग जफराबाद से सुल्तानगंज होकर चलेगी।

Share This Article