वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुकिंग का रेलवे ने बदला नियम, 15 मिनट पहले तक भी…

वंदे भारत ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में रेलवे ने परिवर्तन किया है, अब ठहराव वाले स्टेशनों पर करंट टिकट की बुकिंग 15 मिनट पहले तक भी हो सकती है

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : सामान्य रूप से ट्रेनों में यात्रियों के आगमन और ट्रेन के खुलने के आधा घंटा पहले तक करंट टिकट (Current Ticket) की बुकिंग होती है।

वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) के लिए टिकट बुकिंग के नियम में रेलवे ने परिवर्तन किया है। अब ठहराव वाले स्टेशनों पर करंट टिकट की बुकिंग 15 मिनट पहले तक भी हो सकती है।

बता दें कि टाटानगर स्टेशन से होकर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 27 सितंबर से शुरू किया है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन को क्षमता के अनुरूप यात्री नहीं मिल रहे हैं। यात्री सुविधा, सफाई और सुरक्षा पर रेलवे वंदे भारत ट्रेन में दूसरी ट्रेनों से ज्यादा ध्यान दे रहा है।

सभी को अब नॉनवेज खाने की उम्मीद नहीं

नए आदेश के अनुसार, करंट टिकट बुक करने से ट्रेन में नॉनवेज मांसाहारी खाना की उम्मीद नहीं है।

रांची से ट्रेन के खुलते समय यात्रियों की संख्या के अनुसार नाश्ता-खाना का मेन्यू व सूची बन जाती है। ऐसे में सभी को मांसाहारी खाना परोसना संभव नहीं होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कल से इन ट्रेनों का टाइम चेंज हुआ

1 अक्टूबर से टाटानगर से छपरा, कटिहार, धनबाद, हटिया, गोड्डा समेत इतवारी, अमृतसर और यशवंतपुर की ट्रेनों के परिचालन समय में चेंज किया गया है।

दक्षिण पूर्व जोन से शुक्रवार को जारी नई समय सारणी के अनुसार छपरा और कटिहार एक्सप्रेस 21.25 के बदले 21.20 में रवाना होगी।

टाटानगर- गोड्डा 14.25 के बदले 14.15 और टाटानगर -बेंगलुरु 18.35 के बदले 18.30 बजे खुलेगी। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 15.35, जलियांवालाबाग 21.05 बजे रवाना होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply