जमशेदपुर : 6 नवंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर यार्ड में मालगाड़ी द्वारा सिग्नल जंप करने के मामले (Signal Jumping Cases) की रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आदित्यपुर स्टेशन मास्टर को सस्पेंड (Station Master Suspended) कर दिया गया है।
स्टेशन मास्टर ने मुख्यालय को नहीं दी घटना की जानकारी
बताया जाता है कि स्टेशन मास्टर पर यह आरोप है कि उन्होंने सिग्नल जंप करने की जानकारी मुख्यालय को नहीं दी और मामले में लीपापोती की।
सिग्नल तोड़ने के मामले में सुपरवाइजर की टीम रिले रूम के डाटा लांगर के CCTV फुटेज को खंगाल रही है, ताकि मालगाड़ी के लोको पायलट (Loco Pilot) द्वारा सिग्नल पार करने का सही कारण सामने आ सके।