जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है।
चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि चैंबर के सदस्यों के साथ झारखंड में रहने वाले राजस्थान के मूल निवासियों की भावनाओं से नागरिक उड्डयन मंत्री को अवगत कराते हुए रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य से बड़ी संख्या में लोग जयपुर, सालासर, खाटू, झुनझुनू, अजमेर समेत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आना-जाना करते हैं लेकिन रांची से जयपुर की सीधी उड़ान नहीं होने से या तो ट्रेन लेनी पड़ती है अथवा कोलकाता से उड़ान लेनी पड़ती है। इसमें काफी समय लगता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान तीर्थ यात्रा के लिए धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध है।
उन्होंने कहा कि रांची-जयपुर सीधी उड़ान से न केवल झारखंड के विभिन्न हिस्सों से जयपुर तक की यात्रा आसान होगी, बल्कि सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत भी होगा। पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री तथा झारखंड और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों भी भेजी गयी है।