Jamshedpur Road Accident: गुरुवार के दोपहर जमशेदपुर (Jamshedpur) के गोलमुरी थाना अंतर्गत स्लैग रोड में एक तेज रफ्तार कार ने 7 साल की बच्ची और उसके 10 साल के भाई को रौंद दिया।
धक्के से बच्चा कार की Windsheild पर जा गिरा। भागने के क्रम में कार बच्चे को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। कार को रोक चालक मौके से फरार हो गया।
कार सवार तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और पिटाई करते हुए बंधक बना लिया। लोगों ने कार में तोड़फोड़ की। घायल बच्ची को इलाज के लिए MGM अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए युवकों को अपने साथ जीप में बिठाने के ले जाने लगी, पर गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने ही युवकों को पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने किसी तरह तीनों युवकों को जीप में बिठाया पर भीड़ ने जीप पर भी हमला शुरू कर दिया और जीप को घेर लिया। लोग देर तक सड़क जाम किए रहे।