Jamshedpur Road Accident : रविवार की देर रात को जमशेदपुर (Jamshedpur ) के सीतारामडेरा थाना (Sitaramdera Police Station) क्षेत्र में लकड़ी टाल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
इसके बाद कार में आग लग गई। कार सवार तीन युवक कार के अंदर ही फंस गए। सूचना पाकर दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।
हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। किसी तरह युवकों को कर से बाहर निकाल। इस दौरान विवेक घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए MGM अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए TMH रेफर कर दिया गया।