जमशेदपुर: नशे के गोरखधंधे (Dirty Tricks) में पिछले दिनों हुई साबिर हत्याकांड (Sabir Murder Case) में आदित्यपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ओडिशा से दो नामजद अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन अपराधियों में कलीम खान और सद्दाम खान शामिल हैं। पुलिस को यह सफलता दोनों का मोबाइल फोन ट्रैक (Mobile Phone Track) करने के बाद हाथ लगी है।
पुलिस ने दोनों के पास से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप और हथियार बरामद किए हैं। माना जा रहा है पुलिस को इनकी गिरफ्तारी के बाद इस धंधे के मास्टरमांइड (Mastermind) तक को दबोच लिया जाएगा।
छह नवंबर को हुई थी हत्या
बता दें कि 6 नवंबर को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के H Road स्थित नेपाल होटल के पास साबिर हुसैन की हत्या (Murder) कर दी गई थी।
इस मामले में जिसमें साबिर हुसैन की पत्नी ने बस्ती के कुख्यात अपराधी कादिम खान, उसके भाई कलीम खान और सद्दाम खान सहित 7 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कादिम खान (Kadim khan) को एक महीने पूर्व ही गिरफ्तार जेल भेजा था।