जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित टाटा-मणिपाल कॉलेज में AC चोरी (AC Theft) करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने घटना के 2 साल बाद गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में चार चोर और तीन खरीददार शामिल है। बता दें कि 27 जुलाई 2021 को टाटा-मणिपाल कॉलेज (Tata-Manipal College) में पांच AC की चोरी हुई थी। जिनकी कीमत 1.50 लाख बताई जा रही है।
घटना में संलिप्त लोग
इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले बागुनहातु रोड नंबर 6 निवासी दिलीप कालिंदी (Dilip Kalindi) को पकड़ा।
जो की कॉलेज में मजदूरी का काम करता था। जिसके बाद उसकी निशानदेही में रोड नंबर 4 निवासी शिबु दास, अरुण कुमार, केशव कालिंदी, मनोज धल उर्फ मोना, विकास कर्मकार और विक्की सिंह को गिरफ्तार किया गया।
कैसे हुई चोरी
दिलीप (Dilip) ने बताया कि उसने एक दिन देखा कि कॉलेज में कई सारे AC आए है। उसने अपने साथी को इसके बारे में बताया और एक गैंग तैयार किया, जिसमें शिबु दास, केशव कालिंदी, और विक्की को शामिल किया।
सभी ने मिलकर कॉलेज से 5 अच्छा चुराए और तीन AC अरुण कुमार को आठ हजार में बेच दिया। जबकि एक मनोज धल को और एक विकास कर्मकार को बेच दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।