विधवा महिला के साथ यौन संबंध बनाने और गर्भपात कराने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Sexual Assault on Widow Woman: जमशेदपुर जिले के सोनारी निवासी एक विधवा को शांदी का झांसा देकर यौनशोषण (Sexual Exploitation) करने व गर्भपात (Abortion) कराने का मामला प्रकाश में आया है।

सोनारी पुलिस ने विधवा के बयान पर खूंटाडीह के प्रवीण गायकवाड़, उसके भाई नवीन व कमलेश गायकवाड़ (Kamlesh Gaikwad) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

मामले में महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रवीण उसके पति का दोस्त है। 2019 में पति की मौत के कुछ महीने बाद प्रवीण उसके संपर्क में आया। जिसके बाद उसने शादी करने का आश्वासन देकर कई बार संबंध बनाया।

इस दौरान प्रवीण ने महिला का गर्भपात (Abortion) भी कराया और अब शादी से इनकार कर रहा है। विधवा के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपीको पूछताछ के लिए थाना बुलाया है।

Share This Article