जमशेदपुर में टकलू लोहार हत्याकांड में दो गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा (Sitaramdera) थाना क्षेत्र के चौधरी होटल के पास टकलू लोहार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Taklu Lohar Massacre: पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा (Sitaramdera) थाना क्षेत्र के चौधरी होटल के पास टकलू लोहार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपितों की निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है।

SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मुख्य शूटर सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव उर्फ गोलू और साजिशकर्ता रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु मन्ना को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने साहिल की गिरफ्तारी दिल्ली से की है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता माशूक मनीष और शूटर कांडी अब भी फरार हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है।

उल्लेखनीय है कि Sitaramdera थाना क्षेत्र के चौधरी होटल के पास एक फरवरी को टकलू लोहार की हत्या कर दी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article