जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह आजाद पथ के रहने वाले रामपुनीत राय ने अपने बेटे के खिलाफ गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का एक मामला शुक्रवार को थाने में दर्ज कराया है। घटना के संबंध में अन्य कई लोगों को भी आरोपित बनाया गया है।
घटना के बारे में राम पुनीत राय ने बताया कि उनका बेटा कामकाज नहीं करता है और संपत्ति हड़पना चाहता है। जब-तब वह मारपीट करने को भी उतारू हो जाता है।
गुरुवार को बेटे ने गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। इस काम में उसका सहयोग बेटा अनिल कुमार राय के अलावा अश्वनी कुमार राय, सुजीत कुमार और खुशबू देवी ने भी दिया। सभी आरोपित बारीडीह बस्ती के ही रहने वाले हैं।