मासूम के मौत के मामले में SP ने दिए जांच के आदेश

आरव ब्रह्मानंद आशियाना का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वहां पर एक साल से पानी जमा रहता है

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Death Cases: सरायकेला ख्ररसावां SP ने तामोलिया में बीते दिन आरव सिंह (7) की मौत के मामले (Death Cases) में जांच का आदेश दिया है। बता दें कि गोविंद विद्यालय के पास वह 13 दिसम्बर को ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया था।

घटना के बाद TMH में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरव ब्रह्मानंद आशियाना का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वहां पर एक साल से पानी जमा रहता है।

इससे आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। ट्रैक्टर बालू लेकर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। पानी से बचने और फिसलन के चलते आरव ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इसा मामले में जांच का आदेश दिया गया।

Share This Article