टीम संग SSP कौशल किशोर ने किया पैदल भ्रमण, व्यापारियों ने किया वेलकम

इस दौरान बेहतर पुलिसिंग को लेकर बाटा चौक के निकट व्यापारियों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर पुलिस पदाधिकारियो का स्वागत किया

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur SSP Kaushal Kishore: अपराधियों पर नकेल कसने और पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से SSP कौशल किशोर (SSP Kaushal Kishore) ने अधिकारियों और पुलिस के जवानों के साथ पैदल भ्रमण किया।

उनके साथ सिटी SP, ASP, DSP, जुगसलाई थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस जवान मुख्य रूप से मौजूद थे।

टीम संग SSP कौशल किशोर ने किया पैदल भ्रमण, व्यापारियों ने किया वेलकम - SSP Kaushal Kishore took a walking tour with the team, traders welcomed him

जुगसलाई रेलवे फाटक तक गए

वीर कुंवर सिंह (Veer Kunvar Singh) चौक से पैदल भ्रमण करते हुए पूरे बाजार होते हुए जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट तक गए। इस दौरान बेहतर पुलिसिंग को लेकर बाटा चौक के निकट व्यापारियों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर पुलिस पदाधिकारियो का स्वागत किया।

टीम संग SSP कौशल किशोर ने किया पैदल भ्रमण, व्यापारियों ने किया वेलकम - SSP Kaushal Kishore took a walking tour with the team, traders welcomed him

- Advertisement -
sikkim-ad

अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को पुलिस मुस्तैद

SSP ने कहा कि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। आम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे भी पुलिस से बनी दूरी को पाटते हुए बिना हिचक क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी साझा करें। अपने घर, प्रतिष्ठानों के बाहर CCTV कैमरा लगाएं।

टीम संग SSP कौशल किशोर ने किया पैदल भ्रमण, व्यापारियों ने किया वेलकम - SSP Kaushal Kishore took a walking tour with the team, traders welcomed him

किसी तरह की अपराधी गतिविधि या फिर कोई गलत काम हो रहा है तो उसकी जानकारी त्वरित रूप से पुलिस को दें, ताकि पुलिस उस पर तत्काल कार्रवाई कर अंकुश लगा सके।

Share This Article