Jamshedpur SSP Kaushal Kishore: अपराधियों पर नकेल कसने और पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से SSP कौशल किशोर (SSP Kaushal Kishore) ने अधिकारियों और पुलिस के जवानों के साथ पैदल भ्रमण किया।
उनके साथ सिटी SP, ASP, DSP, जुगसलाई थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस जवान मुख्य रूप से मौजूद थे।
जुगसलाई रेलवे फाटक तक गए
वीर कुंवर सिंह (Veer Kunvar Singh) चौक से पैदल भ्रमण करते हुए पूरे बाजार होते हुए जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट तक गए। इस दौरान बेहतर पुलिसिंग को लेकर बाटा चौक के निकट व्यापारियों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर पुलिस पदाधिकारियो का स्वागत किया।
अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को पुलिस मुस्तैद
SSP ने कहा कि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। आम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे भी पुलिस से बनी दूरी को पाटते हुए बिना हिचक क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी साझा करें। अपने घर, प्रतिष्ठानों के बाहर CCTV कैमरा लगाएं।
किसी तरह की अपराधी गतिविधि या फिर कोई गलत काम हो रहा है तो उसकी जानकारी त्वरित रूप से पुलिस को दें, ताकि पुलिस उस पर तत्काल कार्रवाई कर अंकुश लगा सके।