थानों में लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का SSP ने दिया आदेश, क्राइम मीटिंग में…

SSP ने सभी थानों में लंबित पड़े मामलों के बारे में जाना और जल्द से जल्द मामलों को निपटाना का आदेश दिया, इसके लिए सभी को एक टारगेट भी दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : शनिवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने क्राइम मीटिंग (Crime Meeting) की। इस दौरान सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सभी DSP समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे।

SSP ने सभी थानों में लंबित पड़े मामलों के बारे में जाना और जल्द से जल्द मामलों को निपटाना का आदेश दिया। इसके लिए सभी को एक टारगेट भी दिया गया।

4 साल से पुराने मामलों को कंगाल

SSP ने थानों में चार साल से पुराने मामलों को भी खंगाला। थानों में लंबित पड़े वारंट और कुर्की को भी 15 दिनों में 30 प्रतिशत तक निष्पादित करने को कहा। 450 संगठित अपराधियों की गतिविधि देख उनका सत्यापन करने का निर्देश दिया।

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के पीस कमेटी के साथ बैठक करने, पूजा के दौरान पार्किंग की व्यवस्था करने, विसर्जन घाट का निरीक्षण कर घाटों में लाइट की व्यवस्था करने और सेंसेटिव जोन (Sensitive Zone) में गश्ती तेज करने को कहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply