SSP ने शातिर अपराधियों पर CCA के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव DC को भेजा

अब पर्व-त्योहारों का समय आ रहा है। किसी की आड़ लेकर जेल में बंद कई शातिर अपराधी कोर्ट से जमानत लेने की जुगत में हैं। SSP किशोर कौशल ने ऐसे अपराधियों पर CCA के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव बनाकर DC के पास भेजा है।

Digital News
1 Min Read

Action against criminals under CCA : अब पर्व-त्योहारों का समय आ रहा है। किसी की आड़ लेकर जेल में बंद कई शातिर अपराधी कोर्ट से जमानत (Bail) लेने की जुगत में हैं।

SSP किशोर कौशल (Kishore Kaushal) ने ऐसे अपराधियों पर CCA के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव बनाकर DC के पास भेजा है।

SSP ने जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य कन्हैया सिंह (बागबेड़ा), अपराधी गणेश सिंह, रवि जायसवाल, राहुल सिंह उर्फ कुत्तू ), (मानगो), अभिमन्यु सिंह उर्फ सिंटू सिंह (डिमना रोड), नागेश्वर सिंह (चाकुलिया), अभ्यांशु मिश्रा उर्फ साजन मिश्रा (डिमना रोड), डेविड टोप्पो (शंकोसाई), नीरज सिंह उर्फ भगीना (उलीडीह), सौरभ चौधरी उर्फ पुरन चौधरी (सिदगोड़ा), नीरज दुबे (बागबेड़ा), प्रवीर सिंह उर्फ प्रवीण सिंह उर्फ छोटू (मानगो गुरुद्वारा रोड) के खिलाफ CCA के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है।

पांच अपराधियों को तड़ीपार करने की अनुशंसा की गई है।

इनमें आशीष तिवारी (बागबेड़ा), फिरोज (आजादनगर), मो. शहबान (ओल्ड पुरुलिया रोडसुमित सिंह (बारीगोड़ा), रघुबीर पाठक (परसुडीह) और मनीष सिंह (जुगसलाई) शामिल हैं। अब देखना है कि कब तक कार्रवाई होती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article