जमशेदपुर SSP किशोर कौशल ने 3 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए मामला…

SSP ने सक्षम पदाधिकारी से इस मामले की जांच कराई थी, जिसमें तीनों दोषी पाए गए और उनके खिलाफ निलंबन का एक्शन लिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : सीनियर SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने कड़ा एक्शन लेते हुए एक दरोगा समेत 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड (3 Police Personnel Suspended) कर दिया है। उन पर चेकिंग के दौरान मारपीट करने का आरोप था।

जांच में तीनों पाए गए दोषी

बता दें कि 17 अक्टूबर को जुगसलाई थाना क्षेत्र में पार्वती घाट के पास मोटरसाईकिल चेकिंग (Motorcycle Checking) के दौरान मो. जैद की बुलेट बाइक को चेकिंग के दौरान दरोगा विकास कुमार, जुगसलाई थाना और टैंगो के आरक्षी काशमीर मुखी और आरक्षी अनिल कुमार महतो ने बुलेट में प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर (Modified Silencer) लगे रहने की स्थिति में उसके साथ चेकिंग के दौरान मारपीट की।

इस संबंध में जैद के पिता जहीरूद्दीन शिकायत दर्ज कराई थी। SSP ने सक्षम पदाधिकारी से इस मामले की जांच कराई थी, जिसमें तीनों दोषी पाए गए और उनके खिलाफ निलंबन का एक्शन लिया गया।

Share This Article