जमशेदपुर: जमशेदपुर (Jamshedpur) के SSP प्रभात कुमार (SSP Prabhat Kumar) ने बिरसानगर थाना (Birsanagar Police Station) प्रभारी प्रभात कुमार और SI दीपक कुमार दास को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जाता है कि इन दोनों अधिकारियों पर गैस गोदाम (Gas station) में छापेमारी (Raid)कर संचालक को छोड़ देने का आरोप लगा था।
प्रभात कुमार के अनुसार, थाना प्रभारी ने 17 जून को क्षेत्र में संचालित गैस गोदाम में छापेमारी की थी।
इसके बाद संचालक को छोड़ दिया था। मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद इन्हें सस्पेंड किया गया है।