झारखंड : पति की मौत के बाद देवर ने की भाभी से शादी, मायके में छोड़कर भागा

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: कमलपुर थाना क्षेत्र के सांझड़ा गांव की रहने वाली देवरानी कुंभकार ने बुधवार को कमलपुर थाना में अपने देवर रोहित कुंभकार व सास, ससुर और दो मामा ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति प्रशांत कुंभकार की मृत्यु पिछले साल हो चुकी है। पति प्रशांत से उसके दो बच्चे भी हैं।

उनके निधन के करीब एक माह बाद देवर ने शादी का प्रस्ताव दिया और अपने माता-पिता की सहमति से 6 माह बाद शादी करने की बात की तो वह अपने बच्चों और अपना भविष्य को देखते हुए राजी हुई।

जिसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। अब 6 माह बीतने के बाद शादी नहीं करने पर उसने शादी का दबाव दिया।

अविवाहित देवर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया

जिसके बाद रोहित ने बीते 9 अप्रैल को हाथीखेदा मं मदिर के बाहर उसकी मांग भरते हुए शादी कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

9 एवं 10 अप्रैल की रात को दोनों लावा स्थित देवरानी के मायके में रहे। फिर 11 की सुबह अपनी मां का फोन आने पर रोहित यह कहकर निकला कि कुछ देर बाद आ जायेगा लेकिन दुबारा लौटा नहीं।

पीड़िता ने बताया कि उसकी सास नियति कुंभकार, ससुर गोस्टो कुंभकार, गोपालपुर निवा मामा ससुर श्रीधर कुंभकार व सुधीर कुंभकार ने ही एक साजिश के तहत उसे कुलक्षिणी बताकर रोहित को उससे अलग कर दिया है।

थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की पति की मौत करीब एक साल पहले हुई है। इसके बाद अविवाहित देवर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया।

Share This Article