झारखंड : टाटा स्टील कर्मी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने का आरोप, पीड़िता ने SSP से लगाई गुहार

Central Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: जमशेदपुर की एक युवती को सोशल साइट के जरिए टाटा स्टील कर्मी गौतम गोराई से दोस्ती हुई।

उसके बाद शादी का झांसा देकर गौतम ने यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर गर्भपात कराया और अब दूसरे से शादी कर रहा है।

गर्भवती होने पर कोर्ट मैरेज का हवाला देते हुए कराया गर्भपात

ऐसा आरोप लगाते हुए पीड़िता ने उलीडीह थाना से लेकर महिला थाना में शिकायत की। कहीं सुनवाई नहीं होने पर उसने SSP कार्यालय में लिखित शिकायत की।

पीड़िता ने बताया कि पिछले साल शंकोसाई रोड नंबर एक निवासी गौतम गोराई से इंटरनेट पर दोस्ती हुई।

अक्टूबर 2021 से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। उसे गांव से भगाकर शंकोसाई शीतला मंदिर के पास किराए के मकान में रखा।

- Advertisement -
sikkim-ad

शादी का दबाव बनाने पर गर्म तेल से दाहिना हाथ जला दिया। मारपीट की शिकायत उलीडीह थाना में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गर्भवती होने पर कोर्ट मैरेज का हवाला देते हुए उसका गर्भपात करा दिया। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share This Article