जमशेदपुर : रविवार की देर रात को जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के पास रहने वाले महेंद्र पांडे के घर पर अचानक फायरिंग (Firing) हुई।
गोली महेंद्र पांडे के घर के अंदर दीवार पर जा लगी। हमलावरों ने महेंद्र पांडे के बेटे अंजनी पांडे के साथ मारपीट (Fighting) भी की है।
बताया जाता है कि घटना के बाद महेंद्र पांडे ने गोली चलने और बेटे से मारपीट की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गया है।
पैसे के लेन-देन का मामला
महेंद्र का कहना है कि उन्होंने बस्ती के एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। जिस व्यक्ति से पैसे लिए, उसकी मौत हो चुकी है। रात को उसका पोता बिट्टू तिवारी पैसे लेने के लिए आया था।
वह धमकी देकर चला गया। थोड़ी देर बाद में कुछ युवक पहुंचे और उनके घर के बाहर दो राउंड फायरिंग (Firing) कर भाग गए। युवकों ने बेटे की कनपटी पर भी बंदूक सटा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।