24 साल की लड़की ने फांसी लगाकर दे दी जान, शादी की चल रही थी बात

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Suicide : सोमवार की देर रात को आजादनगर थाना अंतर्गत वारिस कॉलोनी रोड (Waris Colony Road) नंबर 2 निवासी 24 साल की फौजिया परवीन ने फांसी लगाकर जान दे दी।

मंगलवार को परिजनों को जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर Police मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि फौजिया की शादी की बात चल रही थी। सब कुछ फाइनल हो गया था, पर आर्थिक तंगी के कारण शादी को तारीख तय नहीं हो रही थी।

परिजनों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद सभी अपने घर चले गए थे. सुबह जब सब उठे तो पाया कि फौजिया ने ओढ़नी से फांसी लगा ली है।

Share This Article