Jamshedpur Suicide : जमशेदपुर (Jamshedpur ) जिले के ओल्ड सीतारामडेरा निवासी 19 वर्षीय साधु दुकरिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।
रविवार सुबह जब काफी देर तक युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसके कमरे में गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर Postmortem के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि साधु के माता-पिता नहीं है। वह अपने मामा के घर रहता है।
परिजनों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।
पुलिस ने परिजनों के बयान पर आस्वाभाविक मौत (Natural Death) का मामला दर्ज किया है। यह माना जा रहा है कि अवसाद का शिकार होने के बाद उसने फांसी लगायी है।