Jamshedpur TATA Steel Employee Suicide : परसूडीह के कॉलेज रोड निवासी TATA Steel के कर्मचारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ ने कमरे को अंदर से बंद कर घटना को अंजाम दिया था।
छत की कुंडी से लगा फंदा टूटने के कारण वह जमीन पर गिर गया। जिसकी आवाज़ सुनकर परिजनों ने दरवाज़ा तोड़कर उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए TMH ले गए। मृतक की पहचान नवेंदू पाल (54) के रूप में हुई है। नवेंदू पिछले चार दिन से Duty नहीं जा रहा था।