जमशेदपुर में आमने-सामने आए रघुवर दास व सरयू राय के समर्थक, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में भाजपा को पहचान दिलाने वाले अपने समय के धाकड़ नेता स्वर्गीय दीनानाथ पांडे की प्रतिमा लगाने को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय और भाजपा के बीच तनातनी है।

इसको लेकर गोलमुरी के तीनप्लेट क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अब दीनानाथ पांडे के प्रतिमा लगाने को लेकर नई राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है। हालांकि सरयू राय खुलकर सामने नहीं आए हैं।

मंगलवार की सुबह सरयू राय के समर्थक जब दीनानाथ पांडे की प्रतिमा लगाने के लिए गोलमुरी थाना क्षेत्र टीनप्लेट चौक पर पहुंचे।

तभी भाजपा नेता अप्पू राव ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद विधायक सरयू राय के समर्थक और स्वर्गीय दीनानाथ पांडे के परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ अप्पू राव मुर्दाबाद के नारे जमकर लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अप्पू राव भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास गुटके हैं। हंगामा और विरोध को देखते हुए जिला पुलिस ने टीनप्लेट चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडे1980 के दशक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से अनेक बार भाजपा के विधायक रहे।

एक बार उनका टिकट कट कर रघुवर दास को टिकट दे दिया गया था, जिससे बागी होकर वे शिवसेना में चले गए थे। हाल के कुछ दिनों बाद में उन्हें भाजपा में शामिल किया गया था। इस बीच में उनका निधन हो गया।

Share This Article