TATA कंपनी ने ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के बाहर निकलने पर लगाई गई रोक

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : टाटा कंपनी प्रबंधन ने ड्यूटी के बीच में अनावश्यक बाहर निकलने पर रोक लगाई है।

अब ड्यूटी के दौरान बाहर जाने से पहले कर्मचारियों को अपने विभाग के वरीय अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

कई सुविधाएं प्रभावित

कर्मचारियों को यह सहूलियत दी गई थी कि वे आपात समय में ड्यूटी के दौरान भी आवश्यक काम कर सके, लेकिन कुछ कर्मचारी इन सुविधाओं का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

कुछ कर्मचारी आदतन और कुछ नियमित रूप से ड्यूटी के समय प्लांट से बाहर जा रहे हैं, जिसके कारण प्लांट के ओवरआल प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा है।

इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने ड्यूटी के बीच अनावश्यक बाहर जाने से रोक लगाई है। कंपनी के एचआर हेड मनीष जैन के हस्ताक्षर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टाटा कमिंस ने टीम बेस्ड वर्क सिस्टम (टीबीडब्ल्यूएस), नो पंचिंग, मेडिकल सुविधा सहित कई तरह की बेस्ट प्रैक्ट्रिस सुविधाएं प्रभावी की।

Share This Article