जमशेदपुर : तेलुगु कॉलोनी स्थित आजाद मार्केट के पास 150 पुराने कंपनी क्वार्टर (Company Quarter) को को खाली करने का नोटिस अपने कर्मियों को टाटा मोटर्स (Tata Motors) प्रबंधन ने दिया है।
इन क्वार्टरों को कंपनी को तोड़ना है। अचानक मेरे नोटिस के कारण गर्मियों में हड़कंप मच गया। नोटिस में कर्मचारियों को सात दिन में दूसरी जगह वैकल्पिक आवास का चयन करने के लिए नगर प्रशासन विभाग से संपर्क करने के लिए कहा गया है। प्रबंधन ने कर्मचारियों को 30 दिन के अंदर आवास खाली करने को कहा है।
परेशान दिख रहे कर्मचारी
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि पुराना क्वार्टर होने की वजह से प्लास्टर,कंक्रीट अचानक गिरने की आशंका को देखते हुए इन आवासों को असुरक्षित घोषित किया गया है। दिवाली व छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja) के बीच टाउन प्रशासन द्वारा हाल ही में दूसरी जगह से यहां शिफ्ट करने वाले कर्मचारी ज्यादा परेशान दिख रहे हैं।