जमशेदपुर: कदमा के शास्त्रीनगर स्थित बनर्जी भवन में टाटा स्टील के सुरक्षा गार्ड (Tata Steel Security Guard) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बता दें कि उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला।
जिसमें उसने अपने दोनों बच्चों मिष्टी और साहिल का ध्यान रखने को कहा है। और उसने अपने मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं बताया है।
क्यों की आत्महत्या?
बता दें कि चंदन सिंह (41) ने दो शादी की थी। पहली पत्नी ह्यूमपाइप (Humpipe) के निर्मल नगर में रहती है। उसने निर्मल नगर की एक और युवती से प्रेम करने के बाद उससे शादी कर ली और उसे लेकर शास्त्रीनगर में रहने लगा। उसका उसकी दूसरी पत्नी से विवाद हो गया। जिसके बाद उसने फांसी लगा ली।