Jamshedpur Worker Committed Suicide : परसुडीह थाना अंतर्गत कॉलेज रोड निवासी एक अधेड़ ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बता दें कि अधेड़ ने घर के कमरे को अंदर से बंद कर लिया और घटना को अंजाम दिया।
मृतक की पहचान नवेंदू पाल (54) के रूप में हुई है। घटना की आवाज सुनकर दरवाजा तोड़ परिजन अंदर गए और उठाकर उसे TMH ले गए जहां उसे मृत्त घोषित कर दिया गया। नवेंदू टाटा स्टील में कार्यरत था और पिछले चार दिनों से ड्यूटी नहीं जा रहा था। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।