टाटानगर की चार साप्ताहिक ट्रेनें 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक होंगी रद्द

बता दें कि इन ट्रेनों को 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक फेरा के अनुसार रद्द किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली चार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन  कुछ दिनों के लिए रद्द (Weekly Express Trains Cancelled) होगा। बता दें कि इन ट्रेनों को 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक फेरा के अनुसार रद्द किया गया है।

कौन सी ट्रेनें रद्द?

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार शालीमार उदयपुर 25 नवंबर से 3 दिसंबर, संतरागाछी जबलपुर 29 और 30 नवंबर, शालीमार भुज 25 नवंबर से 5 दिसंबर और संतरागाछी रानी कमलापति (हबीबगंज) साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 और 30 नवंबर को रद्द (Cancelled) रहेगी।

इससे यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Share This Article