जमशेदपुरः बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित NH 18 पर केशरदा हाई स्कूल (Kesharda High School) के पास कार असंतुलित होकर पलट गई।(Car Flipped Over) जिससे 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बता दें कि एक बच्चे को बचाने के चक्कर में कार संख्या (JH01FA1709) असंतुलित होकर पलट गई।
कार पर सवार दो व्यक्ति पिंटू कुमार (35) तथा अंशु सिंह (25) रांची अशोक नगर से बहरागोड़ा भूमि सर्वेक्षण (Land Survey) के लिए आ रहे थे। कार दुर्घटना में दोनों जख्मी हो गए।
घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना पाते ही बहरागोड़ा पुलिस ने अपने वाहन से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) बहरागोड़ा लाया।
जहां पिंटू कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर चिकित्सा हेतु MGM Jamshedpur रेफर कर दिया गया। अंशु सिंह का इलाज चल रहा है।