जमशेदपुर : रविवार की रात को लगभग 2:00 बजे के आसपास टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज (Tatanagar Railway Station Overbridge) की सड़क पर एक युवती छेड़खानी का आरोप (Girl Molested Allegation) लगाकर ताबड़तोड़ एक युवक की धुनाई कर रही थी।
युवती पहले तो 15 मिनट तक लगातार सड़क किनारे गिराकर युवक को हेलमेट से पीटती रही। युवती का कहना था वह स्कूटी पर आ रही थी तो युवक लगातार उसका पीछा करते हुए अपशब्द बोल रहा था। परेशान होकर ओवरब्रिज जाने वाली सड़क पर युवती ने युवक को रोका और पीटना शुरू कर दिया।
लोग बनाते रहे वीडियो नहीं आई पुलिस
बताया जाता है कि हंगामा चलता रहा। लोगों के खड़ा होने से सड़क जाम हो गई। लोग वीडियो बनाते रहे। लगातार 100 नंबर डायल कर सूचना दी गई, लेकिन पुलिस नहीं आई।
बाइक सवार एक युवक ने बागबेड़ा लाल बिल्डिंग में जाकर पेट्रोलिंग गाड़ी को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक युवक के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं दिया था। पुलिस ने उसे PR Bond पर छोड़ दिया है।