जमशेदपुर : जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र स्थित गांव में पोस्टरबाजी (Poster Making) की गई। पुलिस जब इस मामले की छानबीन की तो पता चला पारिवारिक विवाद (Family Dispute) को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस आरोपित हांगो सरदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक ना हो इसके लिए आरोपित ने पोस्ट के माध्यम से दुकानदारों से पैसे की मांग की थी।
दुकानदारो से रुपये की मांग भी की गयी
पुलिस के अनुसार रविवार को गुड़ाबान्दा थाना क्षेत्र स्थित हड़ियान एवं सिंहपुरा (Hadian and Singhpura) के ग्रामीणों ने सूचित किया की गांव में धमकी भरा पोस्टर किसी अज्ञात के द्वारा चिपकाया गया है।
सूचना पर मामले की जांच की गई, तो पता चला कि चिपकाये पोस्टर में उल्लेखीत व्यक्तियों का पारिवारिक विवाद हड़ियान निवासी हांगो सरदार के साथ था। इसके बाद हांगो सरदार को निरुद्ध कर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि चिपकाये पोस्टर में अंकित व्यक्तियों का उसके साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है।
इसके परिणामस्वरुप द्वेष की भावना से शनिवार रात को उसने घर में धमकी भरा पोस्टर लिखकर उसे सिंहपुरा गांव तथा आस- पास के क्षेत्र में दुकान के – दिवार पर चिपका दिया था। इसमें काशियाबेड़ा निवासी दो दुकानदारो से रुपये की मांग भी की गयी थी, ताकि उसपर कोई शक नहीं करे और पुलिस को दिगभ्रमित किया जा सके।