झारखंड में यहां घर से 16 लाख रुपए लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई कारोबारी की नाबालिग बेटी, SSP से गुहार- मुझे मेरी बेटी ढूंढकर ला दो

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुरः पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित हल्दीपोखर निवासी एक व्यवसायी की नाबालिग बेटी द्वारा घर से 16 लाख कैश लेकर प्रेमी के साथ भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

बेटी द्वारा घर से इतनी बड़ी राशि लेकर भागने की जानकारी परिजनों को घटना के दो दिन बाद हुई।

इसके बाद हैरान-परेशान परिजन भागे-भागे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और बेटी की सकुशल घर वापसी कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि नाबालिग को जल्द ढूंढ निकाला जाएगा।

क्या है मामला

परिजनों ने एसएसपी को बताया कि पांच जनवरी को उनकी 17 वर्षीया बेटी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली, जिसके बाद लौटकर नहीं आई।

पहले उन्होंने अपने स्तर से रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं से भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद 8 जनवरी को स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन अब तक युवती या उसके धनबाद निवासी प्रेमी समेत रुपए का भी कुछ पता नहीं चला है।

फेसबुक का प्यार, हत्या की आशंका

मामले में परिजनों ने एसएसपी को बताया कि धनबाद के युवक के साथ भागने की सूचना मिल रही है। उनके बीच फेसबुक से संबंध हुआ था।

स्थानीय थाने में केस दर्ज कराने के बाद वे सभी धनबाद भी गए थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

मामले में एसएसपी ने हर स्तर पर जांच एवं कार्रवाई की बात कही है। एसएसपी के समक्ष परिजनों ने आशंका जताई कि कहीं रुपए के लालच में युवक ने मेरी बेटी की हत्या न कर दी हो।

Share This Article